धूमधाम से मनाया बड़े गणेश मंदिर में जन्मोत्सव

Spread the love

किशनगढ़ (अजमेर)। श्री बड़े गणेश मन्दिर विकास समिति एवं नवयुवक मंडल कृष्णापुरी किशनगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश जन्मोत्सव की की पूर्व संध्या पर 9 सितंबर को संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
पंडित श्याम वैष्णव ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव पर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे पुरुषोत्तम कामदार के आवास से ढोल धमाकों के साथ ध्वज की बिंदोरी निकाली गई व ध्वज की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद 12.15 बजे भगवान श्री बड़े गणेश जी के 351 किलो मोदक का महाभोग अर्पित कर विधि विधान के साथ स्तुति वंदन, पूजा अर्चना कऱते हुए महा आरती संपन्न हुई। इसके प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति की ओर से सभापति दिनेश सिंह राठौड़ एवं पार्षद राखी शर्मा, राजू शर्मा का हार्दिक स्वागत किया गया।
इन कार्यक्रमों में अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल, पुरुषोत्तम कामदार, रामप्रसाद मेवाड़ा, सत्यनारायण पंवार, बालमुकुन्द लखोटिया, सिताराम, सुभाष लखोटिया, अंकित जांगिड, महेश पंवार , दीपकजौहरी, ज्ञान रांका, मनोहर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जयपुर के गणेश मंदिरों में हुए विभिन्न कार्यक्रम

जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर, नहर के गणेश मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में गणेश जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाया गया। साथ ही प्रतिमाओं को विशेष शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने भी भीड़ एकत्र नहीं होने के लिए पुख्ता इंतजाम किए। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के आस-पास सुबह से ही पुलिस जाप्ता तैनात किया गया, जिससे कि भीड़ एकत्र नहीं हो सके। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में स्थित गणेश मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.