मनाया ठेंगड़ी निर्वाण दिवस

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़. हर वर्ष की भांति 14 अक्टूबर 2022 को भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के निर्वाण दिवस पर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय बिल्‍डिंग मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने न्यू हाउसिंग बोर्ड के पास भील बस्ती मदनगंज किशनगढ पर जाकर सामाजिक समरसता दिवस मनाया। उक्त कार्यक्रम में राजस्थान असंगठित निर्माण मजदूरसंघ के प्रदेश महामंत्री विश्राम मालाकार ने भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति के बारे में बताया और ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी श्रमिको को ईश्रमकार्ड ओर निर्माण श्रमिक कार्ड के द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड की सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ओर कहा कि उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित उद्योगहित श्रमिक हित के साथ देश के निर्माण में भागीदार बने ओर प्रतिज्ञा करें कि हम भारत माता को परम वैभव पर ले जाने की दिशा में जीवन पर्यंन्त तक काम करेंगे। उक्त कार्यक्रम में रामलाल प्रजापति, प्रभू लाल माली ने भी सम्बोधित किया और कर्मचन्द प्रजापति, रामकरण प्रजापति, बंशीलाल माली, दीपू कुमावत, ओमप्रकाश आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। भील बस्ती के बीस मातृशक्ति पंद्रह पुरुष ओर पच्चीस बच्चों के साथ बैठकर मिठाई खाकर सामजिक समरसता दिवस मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version