आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया टेंपल डे

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
धनतेरस पर्व पर पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी के चार वर्षीय पोते माहिर जैन का फोर्थ टेंपल डे राजारेडी स्थित सामुदायिक भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान जन्म के सवा महीने बाद बच्चे द्वारा प्रथम जिनेन्द्र दर्शन पर कहे जाने वाले टैम्पल डे की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी 20 द्वितीय केंद्र की कार्यकर्ता रजनी बाला भाटी व आशा सहयोगिनी खुशाली का पूर्व सभापति पाटनी द्वारा शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। उपस्थित सभी बच्चों के तिलक करते हुए टेंपल डे की उनको गिफ्ट व मिठाई के पैकेट प्रदान किए गए।
इससे पूर्व केंद्र की कार्यकर्ता रजनी बाला द्वारा आंगनबाड़ी व क्षेत्र की कच्ची बस्ती के बच्चों की स्थिति से अवगत कराए जाने पर पाटनी ने केंद्र के कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों की कई महिला अभिभावक तथा माहिर जैन के दादा भाजपा नेता महेंद्र पाटनी, मम्मी-पापा स्नेहा जैन व मयूर पाटनी आदि भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 106.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं
बीते 24 घंटे में देश में 10423 नये मामले दर्ज किये गए 259 दिनों में सबसे कम
संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.21 प्रतिशत मार्च 2020 के बाद से सर्वोच्च
बीते 24 घंटे में 15021 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढकऱ 33683581 हुई
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम वर्तमान में 0.45 प्रतिशत मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम
भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 153776 जो 250 दिनों में सबसे कम
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत पिछले 29 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.16 प्रतिशत पिछले 39 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
अब तक कुल 61.02 करोड़ जांच की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *