मनाया सचिन पायलट का जन्म दिवस

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिवस 7 सितम्बर को नेहरू वाचनालय परिसर में युथ कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़ के नेत्तृव में केक काटकर व गरीबों को भोजन कराकर मनाया गया। कार्यक्रम में पार्षद सुशील अजमेरा, कांग्रेस नेता रवि सिनोदिया, पार्षद महेंद्र यादव, कृष्णावतार शर्मा, गिरिराज गुर्जर, अविनाश झांझरी, कमल डीडवानिया, मोहित शर्मा, शादाब खान, प्रदीप गुर्जर, दीपक बिड़ला, सलीम शेख, प्रियांशु भाटी, दीपक परसोया, डिजेन्द्र सैनी, सत्तु मेंघवंशी, रिषि पारीक, दिनेश डोई, भेरूराम गुर्जर, दीपक बजाड़, दिलीप मट्टू, हरीश चौधरी, अंकित जोशी, नीरज काठात, आकाश डाबी, चंदन गर्ग, लालचंद गुर्जर, वीरा मेघवंशी, दशरथ गुर्जर, सचिन शर्मा, रूपचन्द्र खटीक, राजेश सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अपने नेता का जन्मदिवस मनाया।

श्रीराम काव्य पाठ में 5 प्रतिभागियों का हुआ चयन

श्रीराम काव्य पाठ में सेमीफाइनल के लिए पूरे अजमेर जिले से हुई हमारे प्रभु आराध्य भगवान श्रीराम के जीवन और चरित्र पर राम काव्य पाठ का आयोजन। पिछले अगस्त माह में जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में किशनगढ़ से पाँच प्रतिभागियों का चयन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रांजल हाडा, शतविभा पाराशर, सुरेश चंद गोंडेश्वर, आस्था कंवर और डॉ. नीलिमा तिग्गा का सेमीफाइनल में चयन हुआ।
जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने में बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा आयोजित श्रीराम काव्य पाठ में पिछले 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित ऑनलाइन जिला स्तर प्रतियोगिता में पूरे अजमेर जिले से 350 प्रतिभागियों ने राम काव्य पाठ में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों का पूरे अजमेर जिले में सिलेक्शन हुआ। इनका आगामी 9 सितंबर को स्वामी कांपलेक्स के बैंकट हॉल में दोपहर 3 बजे ऑफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें प्रथम तीन आने वाले राज्य स्तर पर जायेंगे। यह प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है। तत्पश्चात राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.