
आंधी, 6 जनवरी। जयपुर जिले के पुलिस थाना क्षेत्र आंधी के समीप दौसा मनोहरपुर रोड पर गुरुवार दोपहर दौसा से मनोहरपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। डिवाइडर से टकराने के कारण कार आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक घायल हो गया।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कार से निकालकर आंधी के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने घायल को जयपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार कार में सवार सुमित पारीक निवासी चौड़ा रास्ता जयपुर घायल हो गया। घायल को आंधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रैफर कर दिया। क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा करवा लिया। लोगों के अनुसार कार की गति तेज होने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार घायल को अस्पताल पहुंचाया।