
दी एक बार की छूट
मदनगंज-किशनगढ़.
आरपीएससी ने अभी तक किए आवेदन और पंजीकरण में संशोधन का एक अवसर और दिया है। इससे वह आवेदक संशोधन कर सकेंगे जिन्हे इसकी जरूरत है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन डाटा में तथा इसके माध्यम से भरे गए भर्ती आवेदनों में शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुरूप संशोधन का एक अवसर उपलब्ध कराया है। संशोधन की सुविधा 25 जून से 24 जुलाई 2022 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग के लिए गए निर्णय अनुसार संशोधन का एक बारीय निशुल्क अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में संशोधन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना यथासमय संशोधन कर लें। निर्धारित अवधि के पश्चात संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जनआधार, आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करने पर सिस्टम द्वारा जनआधार व आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वत: दर्ज किया जाता है।