दो साल के मासूम को पीटती थी आया

Spread the love

पुलिस ने किया गिरफ्तार


जयपुर.
आजकल कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों को के्रच में या आया के भरोसे छोड़ देते है। उनकी मजबूरी का फायदा कई लोग उठाकर बच्चों के साथ रूखा व्यवहार करते है जिससे मासूम बच्चे बीमार पड़ जाते है। कई बच्चों का तो मानसिक स्वास्थ्य काफी बिगड़ जाता है।
ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर में सामने आया है। यहां शहर में माता-पिता के घर पर नहीं रहने के दौरान एक आया को दो साल के मासूम बच्चे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी रजनी अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के माता-पिता दोनों कामकाजी हैं और माता-पिता घर छोडऩे से पहले बच्चे के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन रखते थे। इसके बावजूद बच्चे के लगातार बीमार पडऩे और शारीरिक तौर पर कमजोर होने से उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने घर के उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जहां उनके घर से बाहर जाने के बाद आया बच्चे के साथ रहती थी। बच्चे के माता.पिता ने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा कि रजनी बच्चे की बार-बार पिटाई करती थी। इस पर बच्चे की मां ने आया के खिलाफ मधोताल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी गैर मौजूदगी में उन्होंने बच्चे की देखभाल के लिए आया को काम पर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *