साइकिल मैराथन में शामिल हुए सीए

Spread the love

सीए संस्थान किशनगढ़ ने किया आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
सीए संस्थान किशनगढ़ शाखा की ओर से सोमवार को साइकिल मैराथन का आयोजन रखा गया। जो कि किशनगढ़ के लिए भी यह पहला मौका है जब यह साइकिल मैराथन आयोजित की गई। इसका संदेश भारत में स्वच्छता के लिए जागरूक करना है एवं यह आयोजन किशनगढ़ सीए शाखा द्वारा किया गया। इस साइकिल मैराथन में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश टाक शामिल हुए एवं आर के मार्बल के कार्यकारी निदेशक सीए सुभाष अग्रवाल, किशनगढ़ शाखा अध्यक्ष सीए साकेत कलानी, सचिव सीए मोहित जैन एवं दीपक मूंदड़ा ने हरी झंडी दिखाकर इस साइकिल मैराथन को रवाना किया।
मैराथन में 100 से अधिक सीए मेंबर सीए स्टूडेंट्स एवं अन्य ने भाग लिया। मैराथन सीए इंस्टीट्यूट की क्रिस्टल पार्क के पास स्थित शाखा से प्रारंभ होकर रोटरी क्लब सुमेर सिटी सेंटर मुख्य चौराहा से टाँक पेट्रोल पंप होते हुए राधा सर्वेश्वर मंदिर तक जाकर वापस पेट्रोल पंप मुख्य चौराहा कटला बाजार पुरानी मेल आरके कम्युनिटी होते हुए सीए संस्थान की शाखा पर समाप्त हुई। इस दौरान आरके ग्रुप की ओर से मैराथन पर पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था की। साथ ही परमस्ट्रॉंग लाइफकेर न्यूट्रीशन ने भी जलपान की व्यवस्था की। इस मैराथन को सफल बनाने में राजश्री साइकिल एवं माय साइकिल का भी विशेष योगदान रहा एवं कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, सीए प्रवीण जैन, सीए हिमानी किशनानी, सुरभि पौद्दार, आशीष अग्रवाल, सीए सज्जन बागरेचा का भी योगदान रहा। इस मैराथन में धर्मेंद्र कांकानी, जुगल राठी, अभिषेक गर्ग, अंकित सोमानी, अनिल गौड, विवेक गर्ग, रवि अग्रवाल, वैभव पाटनी आदि सीए मेंबर मौजूद रहे। मैराथन में बच्चे महिलाएं सभी ने बढ़ चढकऱ भाग लिया इससे नगर के सीए विद्यार्थी सहित कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
शाखा सचिव मोहित जैन ने बताया कि आज की मैराथन दौड़ 1 जुलाई को आने वाले सीए डे के उपलक्ष्य में सीए डे पखवाड़ा के दौरान आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता की लहर उत्पन्न करना है जिसमें सीए इंस्टीट्यूट के सदस्य पूरी तरह सफल भी रहे हैं एवं साथ में पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एवं प्रयास किया। विधायक सुरेश टाँक ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है पर्यावरण को जितना सुरक्षित रखेंगे उतनी हेल्थ अच्छी रहेगी। साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ का ध्यान रखने का भी प्रेरित किया। सीए डे के उपलक्ष में आयोजित सीए डे पखवाड़ा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 29 जून को सी ए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है तथा साथ ही 30 जून 2021 को पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। इसके अलावा 1 जूलाई को सीए डे के उपलक्ष में झंडारोहण एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.