
किशनगढ़, 21 फ़रवरी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की सीपीई समिति एवं किशनगढ़ शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आज एक VCM फॉर्मेशन एंड टैक्सेशन ऑफ चैरिटेबल ट्रस्ट / इंस्टीट्यूशंस विथ रीसेंट एमेंडमेंट्स”* पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन किशनगढ़ सीए शाखा अध्यक्ष सीए साकेत कालानी ने किया।शाखा सचिव सीए मोहित जैन ने सीए सचिन जैन RCM, सीआईआरसी का स्वागत उद्बोधन किया। इसके बाद सभी का वेलकम किया।
इस VCM में सीए रवि गुप्ता मुंबई से वक्ता थे। सीए रवि गुप्ता ने अपना व्याख्यान दिया और फॉर्मेशन एंड टैक्सेशन ऑफ चैरिटेबल ट्रस्ट / इंस्टीट्यूशंस विथ रीसेंट एमेंडमेंट्स के बारे में विस्तार से समझाया और नए सेक्शन के बारे में भी बताया।
इसके अलावा इनसे संबंधित कई तरह के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के बीच में अच्छे तरीके से कार्यक्रम हो, इसके लिए सवाल जवाब शैली में सभी सदस्यों से प्रश्न किए एवं उन्होंने सही उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में सीए ने जूम प्लेटफार्म के द्वारा भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए राकेश सोनी ने किया।
शाखा सचिव सीए मोहित जैन ने सभी अतिथि एवं वक्ता और सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।