सीए सदस्यों और विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाया दम

Spread the love

स्पोर्टस डे पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया किशनगढ़ शाखा द्वारा स्पोर्ट डे के अवसर पर टेबल टेनिस एवं 100 मीटर रेस फाइनल राउंड का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीए मेंबर्स एवम स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। टेबल टेनिस के 25 स्टूडेंट्स एवं मेंबर ने भाग लिया। टेबल टेनिस किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के टेबल टेनिस कोर्ट में खेला गया। इसके बाद 100 मीटर रेस का फाइनल राउंड रखा गया। इसी प्रकार टेबल टेनिस में सीए मेंबर्स में सीए अतुल लुहाडिया प्रथम तथा सीए अर्पित मालू द्वितीय स्थान पर रहे एवं स्टूडेंट्स में अमन बोहरा ने प्रथम स्थान एवं प्रियम जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इसी कड़ी में शाम को कैरम का फाइनल मैच रखा गया था जिसमें अंशुल सारडा प्रथम तथा अक्षत जैन द्वितीय रहे। प्रतिभागियों तथा विनर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता में विजेता सम्मानित

झूलेलाल महिला संगीत समिति द्वारा श्रीकृष्ण भगवान की छठी महोत्सव मनायी गई। भगवान का नामकरण किया गया। झूलेलाल मन्दिर सिन्धी कॉलोनी में लगभग 60 महिलाएं उपस्थित रही। सभी ने भजन गाए कृष्ण भगवान को सर पर उठा कर नाच गाना किया। महिलाओं ने कृष्ण भगवान को खीर, बून्दी, मक्खन और मिश्री प्रसाद का भोग लगाया। 30 अगस्त जन्माष्टमी के दिन राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में जो 6 बच्चे सलेक्ट हुए उन्हे भी बुलाया गया और गिफ्ट भी दिए गए। शाम 6 से 7 बजे तक भजन-कीर्तन हुए फिर आरती अरदास और बाद में बच्चो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गिफ्ट व्यवस्था जानवी अमरवानी द्वारा की गई। प्रसाद व्यवस्था तनु मेंघानी और महिला संगीत समिति द्वारा कि गई। विना सेवकरामानी, ज्योति लालवानी, तनु मेंघानी, मोहिता मेंघानी, जया छतवानी लवीना मेंघानी, नीलू जेसवानी, कीर्ति मेंघानी, जीविका पंजवानी आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *