Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. सीए संस्थान की किशनगढ़ शाखा द्वारा स्वच्छता संदेश के तहत साईकल मैराथन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश टांक थे। अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को साकार करने हेतु आज संस्थान के करीब 110 सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा विधायक टांक के नेतृत्व में डाक बंगला से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया जो इंदिरा कॉलोनी में संस्थान भवन तक जाकर संपादित हुई। अब कल सीए दिवस के कार्यक्रम के तहत सीए शाखा में ध्वजारोहण, पौधरोपण, यज्ञनारायण अस्पताल में फल वितरण व सेवा भारती को आर्थिक सहयोग सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।