
भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय सीए संस्थान की किशनगढ़ शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत पिच डेस्क प्रतियोगिता और व्यक्तव्य (भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाखा में किया गया। पिच डेस्क प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों एवम व्यक्तव्य (भाषण) प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 50 से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए अखिलेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता, सीए मोहित व सीए अभिषेक तापड़िया निर्णायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम में किशनगढ़ सीए शाखा के सचिव ने बताया कि शाखा स्तर पर व्यक्तव्य (भाषण) प्रतियोगिता में महक कोठरी प्रथम, हर्षित माहेश्वरी द्वितीय स्थान पर रहे तथा पिच डेस्क प्रतियोगिता में विपुल बेनावत, आयुष लखोटिया, जतिन मोर की टीम प्रथम रही।
विजेताओं को अब प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा जो की 16 से 20 जून के मध्य होगी।