
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय सीए संस्थान की किशनगढ़ शाखा द्वारा दिनांक 21 जून को 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शाखा परिसर में आयोजित किया गया। इस उपलक्ष में योग प्रशिक्षक पंकज पारीख व पूनम पारीक द्वारा प्रातः 6 बजे उपस्थित सदस्यों को योगाभ्यास करवाया गया।
शाखा अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि अब आगे 1 जुलाई को सीए संस्थान द्वारा देश भर में 75वां सीए दिवस मनाया जाएगा। इस हेतु 24 जून से 1 जुलाई तक सीए सदस्यों व स्टूडेंट्स के लिए कई सारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जैसे क्रिकेट, कैरम, इंटरस्कूल क्विज प्रतियोगिता, बैंडमिंटन व सामुहिक गोष्ठी।
इस योगाभ्यास में सीए प्रवीण जैन, सीए अखिलेश शर्मा, सीए मोहित जैन, सीए आशीष अग्रवाल, सीए अनिरुद्ध बियाणी व पारिवारिक सदस्य मंजू बोहरा, अशोक जोशी, मधु सोमानी सहित करीब 30 लोगों ने भाग लिया जिसमे सीए मेंबर्स और सीए स्टूडेंट्स के अलावा उनके परिवारजन भी शामिल हुए