
सम्भाग प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय जनता पार्टी बूथ संख्या 81,92,95 के नए कार्यकर्ताओ के साथ मंगलवार की बैठक बाहेती भवन में सम्पन हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सोहन शर्मा,अजमेर सम्भाग सह प्रभारी विस्तारक योजना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभाग से प्रभारी शर्मा ने बताया कि हम सबको कितना समय है हमारे परिवार के साथ साथ पार्टी को परिवार मानकर सेवा करनी चाहिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना वह अधिक से अधिक लाभार्थी कोई योजना का लाभ लें ऐसा हमें कार्य करना चाहिए हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक की योजना में और आगामी 2023 व 2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है कार्यक्रम का संचालन सुशील दाधीच ने किया जिला मंत्री किशन बंग उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विस्तारक किशनगढ़ विधानसभा कमल शर्मा सनी राव राज कुमार सोनी आशुतोष दाधीच बबलू रावत राजेश शर्मा कमल सिंह हर्षित अजमेरा सूरज चौधरी राकेश प्रजापत राहुल शर्मा सुरेश राव राजेश शर्मा बंसीलाल सांवरिया मनीष बंजारा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।