राजस्थान रोडवेज को बचाने के लिए श्रमिक संगठनों को आमंत्रित करेगा बीएमएस

Spread the love

भारतीय मजदूर संघ की सीकर में संपन्न प्रदेश पदाधिकारी बैठक में सर्व सम्मति से रोडवेज बचाने एवं L 20 की गोष्ठी हेतु सभी श्रमिक संगठनो को एक मंच पर आमंत्रित करने का लिया निर्णय

सीकर.
सीकर में 18 मई को राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियो एवम आमंत्रित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बैठक के एजेंडा पर चिंतन और विमर्श के बाद वर्तमान में रोडवेज उद्योग को बचाने के लिए आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया । आज रोडवेज में सिर्फ 2200 निगम की वाहन और अनुबंधित 800 वाहन बेड़ा बचा है । राज्य सरकार द्वारा रोडवेज को सुदृढ़ करने हेतु सरकारी फंड से नई बसें खरीदने तथा रिक्त पदों पर स्थाई कर्मचारियों की भर्ती तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों के भुगतान की समस्या का स्थाई समाधान करने का वादा करके सत्ता में आई वर्तमान सरकार द्वारा वादाखिलाफी की गई।सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है और सरकार पुनः चुनाव में जनता के समक्ष जाने वाली है जनता की अपनी, जनता के लिए बेहतर परिवहन साधन उपलब्ध कराने वाली रोडवेज अब मुठ्ठी भर रह गई है। कर्मचारियों से आबाद रोडवेज के दफ्तर अब खाली खाली नजर आते है। स्थाई कर्मचारियों की जगह अब ठेके और संविदा के चालक परिचालकों ने ले ली है जो हर किसी के शोषण के शिकार है।


परिवहन फैडरेशन द्वारा रोडवेज के सभी श्रम संगठनों से जिनका ध्येय अंततः रोडवेज का उद्धार और रोडवेज के सेवारत,सेवानिवृत कर्मचारियों का कल्याण तथा रोडवेज निर्बाध गति से चले ऐसी कामना करना है…..ऐसे सभी संगठनों द्वारा एक स्वर में सरकार के ऊपर दबाव बनाकर जनता और रोडवेज कर्मचारियों से किए वादों को पूरा कराने हेतु मिलकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। हड़ताल के विकल्प को छोड़कर शेष सभी विकल्पों पर विचार हेतु सभी संगठनों से संवाद किया जायेगा।जिसके लिए बीएमएस किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है। फैडरेशन ने रोडवेज में कार्यरत सभी श्रम संगठनों से अपील की है की रोडवेज उद्योग को बचाने के लिए सभी संगठन भारतीय मजदूर संघ के साथ संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करे । उसके लिए फैडरेशन सभी संगठनों को पत्र के माध्यम से अपील भेजेगा।

दूसरे मुख्य प्रस्ताव में वैश्विक स्तर पर मजदूर शक्ति को राष्ट्र हित में लगाकर मजदूरों को राष्ट्र के कल्याण हेतु सार्वभौमिक योगदान हेतु L➖ 20 के माध्यम से एक विशाल गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें परिवहन की समस्याएं और उनके समाधान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास हेतु समस्त श्रम संगठनों से संवाद कर चर्चा की जायेगी जिसमें रोडवेज के सभी कर्मचारियों एवम श्रम संगठनों की भागीदारी रहेगी। जयपुर में होने वाले इस लेबर 20 कार्यक्रम की तारीख की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.