रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love



मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज, किशनगढ़ के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज, इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया, किशनगढ़ ब्रांच ऑफ आई.सी.ए.आई., और एच.डी.एफ.सी. बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक व सचिव, सुभाष अग्रवाल ने रक्तदान का महत्त्व बताते हुए कहा कि रक्त मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक वस्तु है। रक्तदान करने के लिए आपका सामान्य स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। हमारे रक्तदान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने बताया कि रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि सुमित बेजावत, एच.डी.एफ.सी. क्लस्टर हेड ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन सभी को रक्तदान का महत्त्व बताने व जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया है। शिविर में पधारे मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार बोरा ने बताया कि हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वनज, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एच.सी.वी. आदि जाँचें हो जाती है।
किशनगढ़ सी.ए. ब्रांच के चेयरमैन सी.ए. मोहित जैन ने बताया कि रक्तदान से हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है लोगों में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं।
रक्तदान शिविर में अन्य विशिष्ट अतिथि आशीष जोशी एच.डी.एफ.सी. बैंक, सी.ए. अंकित सोमानी, आई.सी.एम.सी., किशनगढ़ सी.ए. ब्रांच, चेयरमैन, सी.ए. प्रवीण जैन, सेक्रेटरी, सी.ए. अखिलेश शर्मा,सी.आई.सी.ए.एस.ए., चैयरमैन आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा भी सी.ए. मुकेश अग्रवाल, सी.ए. महेश राजपुखाला, सी.ए. जितेश कोठारी, सी.ए. अनिरुद्ध बियानी, महाविद्यालय से अमित दाधीच, विश्वजीत जरौली, पूनम झामनानी, पुनित टाक, निहारिका शर्मा, रुचि मिश्रा एवं श्रुति जैन शामिल थे। शिविर 81 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में एन.सी.सी. एन.एस.एस. एवं उन्नत भारत अभियान की छात्राओं ने अतिथियों का सम्मान मार्च पास्ट से किया। इस दौरान महाविद्यालय को भव्यता से सजाया गया एवं कॉलेज की छात्राओं व ब्लड डोनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.