हरिद्वार,27 जून। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में नहाने गया दृष्टिहीन श्रद्धालु पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में उसकी कई घंटे तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका।
कनखल में बैरागी कैम्प क्षेत्र में एक आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। हरियाणा में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले 40 वर्षीय सुरजीत सिंह चौहान अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
पत्नी भी है दृष्टिहीन
सुरजीत और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिहीन हैं। कनखल पुलिस के अनुसार सुरजीत अपनी बेटी और परिचित के साथ बैरागी कैम्प में गंगा में स्नान करने गए थे, लेकिन स्नान करते वक्त पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर वह बहने लगे। उन्हें बहता देख उनकी बेटी ने उनको बचाने की कोशिश की, कामयाब नहीं हो पाई। सूचना मिलने पर जल पुलिस ने राफ्ट और गोताखोरो की मदद से गंगा में उनकी तलाश की।