जल्द हो ब्लैक स्पॉट रिमूवल का कार्य

Spread the love

सांसद दीयाकुमारी की सडक़ परिवहन एवं रेलमंत्री से मुलाकात


राजसमन्द.
सांसद दीयाकुमारी ने मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय सडक़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें जेके सर्कल अंडरपास एवं ब्यावर-गोमती फोरलेन का कार्य शुरू करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
मुुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने भटेवर से चारभुजा तथा गोमती से उदयपुर के बीच स्थित चिन्हित ब्लैक स्पॉट रिमूवल के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सफलता के उच्चतर शिखर छुए हैं। यही कारण है कि सडक़ निर्माण के सम्बन्ध में आम जनता अब राहत महसूस करती है। सांसद ने पुष्कर से लांबिया होते हुए मेड़ता से जोधपुर तक मेगा हाईवे की स्वीकृति प्रदान, बर से जोधपुर हाइवे पर गनेरिया, निमाज, जैतारण एवं विभिन स्थानों पर सडक़ एवं सुरक्षा कार्य करवाए जाने हेतु भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकऱी ने गंभीरतापूर्वक सभी कार्यों पर मनन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सम्बंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

रेल मंत्री से की मुलाकात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के आग्रह पर रेल मंत्री ने राजस्थान के सभी सांसदों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं को एक बार फिर से रेल मंत्री के सामने रखते हुए मावली.मारवाड़ आमान परिवर्तन, बर.बिलाड़ा पुष्कर मेड़ता तथा नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक नई लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाने हेतु आग्रह किया। ग्राम पंचायत चांदा रोड विधानसभा डेगाना में एलसी संख्या 72 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करवाए जाने, रेण स्टेशन पर सुविधाएं विकसित करने तथा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न अंडर पास पर पानी भराव की समस्या को दूर करने सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

जानवरों के ट्रेन से कटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल का अभियान

जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की डीआरएम मंजूषा जैन के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सीआरओ कैटल रन ओवर अर्थात जानवरों के ट्रेन से कटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावित रेल खंड स्टेशन यार्ड को चिन्हित किया गया है। इनके आसपास रहने वाले तथा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, टी स्टॉल, पंचायत आदि में आमजन, सरपंच, ग्रामीण निवासियों, गोशाला संचालकों व पशु पालक को आदि को पोस्ट आउटपोस्ट स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर समझाइश की जा रही है। इन्हें बताया जा रहा है कि अपने पालतू जानवरों को रेलवे ट्रैक के आसपास खुला ना छोड़े क्योंकि पालतू जानवरों के रेलवे ट्रैक के आसपास घूमने से जानवर ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं । इससे पशु धन की हानि तो होती ही है अपितु उक्त दुर्घटना के कारण ट्रेनों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल राजस्व की भी हानि होती है। उक्त घटनाओं की रोकथाम के क्रम में माह जुलाई व मंगलवार 3 अगस्त तक अलग-अलग स्टेशनों पर 137 अभियान चलाए गए। यह अभियान भविष्य में भी यथावत जारी रखे जाएंगे। अनाधिकृत रेल लाइन पार करने वालों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.