
गो माता लम्पी रोग से मुक्त हो ऐसी कामना की गई।
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल द्वारा नया बस स्टैंड वैष्णव माता मंदिर परिसर में विजयदशमी के पावन अवसर पर बुधवार को कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सुशील दाधीच तिलोनिया ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विजयदशमी के दिन आज वैष्णो माता मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया गया सर्वप्रथम कन्या के चरण धोए गए तिलक मौली बांधकर चुनरी वह पुष्पमाला पहनाई गई वह माता रानी की जोत ली गई उसके बाद सभीभक्तों ने महा आरती कर गो माता लम्पी रोग से मुक्त हो ऐसी कामना की गई।मंदिर परिसर वैष्णो देवी की जयकारों से माता रानी की जय से गूंज उठा। अध्यक्ष किशन बंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो आज का यह कार्यक्रम है वह कन्या पूजन का है और भारतीय जनता पार्टी राजनीति को सेवा से जोड़ने वाली पार्टी है। हम सभी को सनातन धर्म की रक्षा और सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी व उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री वैष्णो माता मंदिर प्रबंध समिति ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और उन्हें स्मृति चिन्ह देखकर माता रानी के आशीर्वाद की प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मांगीलाल अग्रवाल,महेंद्र पाटनी, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, सुनील दरड़ा,जुगल किशोर शर्मा,मृदुला पांडे,प्रहलाद जांगिड़,जगदीश सिंह(काकोसा), जुगल किशोर राठी(सी.ए ) ,कैलाश गेना,कंचन देवी शर्मा,सुशील दाधीच (तिलोनिया), अजित बंजारा,मनीष बंजारा, राजकुमार सोनी,हर्षित अजमेरा, सनी राव मनीष भूपारिया, पुनीत जैन, राजेश शर्मा, राजेश नेहवाल, संतोष पारीक,सतविभा पाराशर, बंसीलाल काँवरिया,सतीश पाराशर, कमल सिंह, शिवम शर्मा चंद्रशेखर कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील दाधीच तिलोनिया ने किया।