भाजपाइयों ने पानी को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़े मटके


जयपुर.
भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ व मदनगंज मंडल के संयुक्त बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की बदहाल हो रही पेयजल व्यवस्था व टूटी फूटी पेयजल लाइनों के विरोध में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल स्थित एईएन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने व प्रदर्शन के दौरान मौजूद वहां की क्षेत्रीय महिलाओं ने मटकिया फोड़ आंदोलन स्वरूप अपना विरोध दर्ज करवाया। इसी दौरान अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए बदहाल हो रही पेयजल व्यवस्था के बारे में बताया गया। युवा नेता डॉ. विकास चौधरी द्वारा प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र में हो रही पेयजल व्यवस्था के विरोध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने के दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने मटकी फोड विरोध जताया। भाजपा किशनगढ़ व मदनगंज मण्ल द्वारा ये घोषणा की गई कि आगामी दिवसों में अगर पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए अधिकारियों को अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, युवा नेता डॉक्टर विकास चौधरी, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, किशनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जयराम मालाकार, मदनगंज अध्यक्ष किशन बंग, मांगीलाल अग्रवाल, महामंत्री भागचंद चौधरी, जितेंद्र कोरानी, अनिल दायमा, पंकज पहाडिय़ा, प्रेमराज राठी, शशिकांत पटोदिया, गणेश गुर्जर, दीपेंद्र मुंडोलाव, जुगल किशोर शर्मा, सुनिल दरडा, चिराग कोठरी, एसी मोर्चा अध्यक्ष मनोहर लाल खटीक, प्रभु दयाल कुमावत, मुकेश नायक, ललित मालाकार, सुरेश शारदा, श्योजी गुर्जर, राजकुमार बडज़ात्या, राजकुमार लुहाडिय़ा, राजू शर्मा, अजीत जैन, राजीव शर्मा, कैलाश गैना, सुरेश पटवारी, विक्रम मेहरा, विनोद बंसल, कमल कुमावत, अनिल दायमा, आशीष गौड़, अर्पित काबरा, दुष्यंत चौधरी, कमल कुमावत, मृदुला व्यास, ललित मालाकार, केशव चतुर्वेदी, भेरुलाल मालाकार, अजित बंजारा, अमन पाटोदिया, बलराम सामरिया, नीतू बल्दवा, रश्मि छाबड़ा, संतोष पारीक, स्तविभा पराशर, अतुल सामरिया, शीमला कुमावत, सुंदर बलाई, ललिता नायक, गजेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version