जमवारामगढ़/विकास शर्मा। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर जमवारामगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा माता मंदिर में एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडारोहण करके और भारत माता की पूजा करके की।
शक्ति प्रमुख एडवोकेट शशांक राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने व अधिक से अधिक कार्यकर्ता जोड़ने के लिए भी चर्चा की गई और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव, ढाणी के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बल दिया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्धबोधन भी सुना।
इस अवसर पर एसटी मोर्चा अध्यक्ष रामफूल खोड़ा, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष घनश्याम सैनी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री मोहनलाल वर्मा, शक्ति प्रमुख एडवोकेट शशांक राममोहन चतुर्वेदी, पूर्व जिला मंत्री दिनेश बिंवाल, जिला संयोजक सांस्कृतिक पर्यटन प्रकोष्ठ अंकुर माहेश्वरी, एडवोकेट सत्यनारायण माहेश्वरी, एडवोकेट महेश शर्मा, दिनेश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, विष्णु जांगिड़, अशोक प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
