
बस्सी/ राकेश शर्मा। विधानसभा क्षेत्र बस्सी में मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर बीजेपी का हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया।
पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा व भाजपा नेता रामानंद गुर्जर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बस्सी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पैदल मार्च निकालकर एसडीएम शिवचरण शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे अत्याचार, चोरी, भ्रष्टाचार, मर्डर, गुंडागर्दी आदि अपराधों पर लगाम लगाकर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इससे क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। एसटी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है, युवाओं के साथ सरकारी नौकरियों में खिलवाड़ हो रहा है। राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, कांग्रेस सरकार के राज में आम आदमी सुरक्षित नहीं है।
पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि बस्सी में दिनों दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लोग अपने ही इलाके में सुरक्षित नहीं है और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के शासनकाल में अपराध चरम सीमा पर है। कांग्रेस के शासन में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व विद्यार्थी कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकारी नौकरी मैं विद्यार्थियों के पेपर लीक से लेकर कोरोना काल में राजस्थान सरकार पूरी तरह विफल रही है। एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा, भाजपा नेता रामानंद गुर्जर, एसटी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, बाबूलाल खारडिय़ा, राजेंद्र मीणा, एडवोकेट हरिमोहन शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।