
मोदी जी के मन की बात सुनते हुए भाजपाइयों ने जयपुर चलो का आह्वान किया
मदनगंज-किशनगढ़ l भाजपा महिला मोर्चा के राज्यव्यापी प्रवास अभियान के अंतर्गत भाजपा किशनगढ़ मंडल के देव डूंगरी शक्ति केंद्र मे प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक बैठक मे किशनगढ़ विधानसभा की संयोजक व पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी तथा मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नीतू बल्दुआ ने देव डूंगरी शक्ति केंद्र की क्षेत्रीय पार्षद सोनम जांगिड़ को केंद्र की महिला संयोजक मनोनीत करते हुए शक्ति केंद्र के सभी बूथों से 11 महिलाओं की टीम गठित करने का पत्र सोपते हुए उपस्थित महिला पुरुष कार्यकर्ताओं से ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के अंतर्गत राज्य की सरकार के सचिवालय का घेराव करने के लिए एक अगस्त को जयपुर चलने हेतु तैयार रहने को कहा l
इससे पूर्व शक्ति केंद्र के भाजपा प्रभारी रमेश दिक्षित, संयोजक पवन जांगिड़, सह संयोजक तोशिक् कुमावत बूथ अध्यक्ष पार्षद रिखब रील, बनवारी यादव सहित क्षेत्र की कई महिला पुरुष कार्यकर्ताओं सहित भाजपाई नेताओं ने नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना तथा राज्य की गहलोत सरकार के फेल कार्ड को हाथों में लेकर कांग्रेस का कुशासन नहीं सहेगा राजस्थान आदि नारे लगाकर जयपुर चलने का संकल्प दोहराया l
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति केंद्र के प्रवासी महेंद्र पाटनी, विमल बड़जात्या, मंडल महामंत्री मनीष सोनी, बलराम सामरिया तथा विस्तारक कमल शर्मा आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए जयपुर चलो अभियान के अंतर्गत देवडूंगरी शक्ति केंद्र के लोगों से अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया।