
औषधि युक्त्त लड्डू व हरा चारा खिलाकर गो सेवा की
मदनगंज किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज गो सेवा की गई। कार्यक्रम संयोजक सुशील दाधीच तिलोनिया व राजकुमार सोनी ने बताया कि कल दाधीच भवन में कार्यकर्ताओ ने मिलकर औषधि युक्त्त लड्डू का निर्माण किया।ओर आज प्रातः 10 बजे कांजी हाउस में सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में गायों को चारा व औषधि युक्त्त लड्डू खिलाये गए। पुराना शहर नया शहर,चमड़ा घर, आज़ाद नगर, कृष्णापुरी, फरासिया, ओसवाली मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, मुख्य चोराहे,सब्जी मंडी, फतेहलाल नगर नाड़ी वाले बालाजी गो शाला सहित नगर के अन्य अन्य क्षेत्र में विचरण करने वाले गौवंश को कार्यकर्ताओ की 7 टीमें बना कर औषधि युक्त लड्डू एवं हरा चारा खिलाया गया। सांसद चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की हालत बहुत खराब है गाय माता पीड़ित है लेकिन प्रदेश की सरकार सो रही है उन्हें किसी प्रकार की कोई चिन्ता नही है केन्द्र सरकार द्वारा गायो के लिए वैक्सीन तैयार की जा चुकी है लेकिन राज सरकार के पास कोई आंकड़े नही है के कितनी गाये इस रोग से ग्रसित है। उन्होंने मदनगंज मण्डल द्वारा किए गए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। मण्डल अध्यक्ष किशन बंग ने उपस्थित कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी,महेंद्र पाटनी, सुनीता रांदड,पूर्व चेयरमेंन पारसमल बाकलीवाल (काका जी), मुख्य सचेतक सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रहलाद जांगिड़, जगदीशसिंह(काकोसा),
कैलाश गेना, प्रेम सागर कुम्भया, सुशील दाधीच तिलोनिया, हर्षित अजमेरा,सन्नी राव, ओम यादव, राहुल शर्मा,यश पालीवाल,कमल सिंह,अशोक शर्मा,सन्तोक सिंह,मनीष बंजारा,विकास सोनी, रजनीश सेन,अजित बनजारा, राजेश शर्मा सुनील शर्मा,मनीष बनजारा ,महेंद्र टांक,सतीश पराशर,अमन पाटोदिया,बंसीलाल कांवरिया, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।