मोदी सरकार का कामकाज घर-घर पहुंचाएगी भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता

Spread the love

महिला मोर्चा की शक्ति केंद्रों की टीम मोदी सरकार के कल्याणकारी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएगी

मदनगंज- किशनगढ़ l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी- मेरा देश अभियान के अंतर्गत महिलाएं भी हर घर तिरंगा फहरायेगी l

किशनगढ़ विधानसभा की संयोजक तथा पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी ने अजमेर की विधानसभा प्रवासी श्वेता शर्मा के सानिध्य में पुराना शहर व नया शहर दोनों भाजपाई शक्ति केंद्रों में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु 11-11 महिलाओं की टोली बनाने को लेकर आयोजित भाजपा महिला मोर्चा किशनगढ़ मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए सभी से स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की l

इस अवसर पर मोर्चे की प्रवासी श्वेता शर्मा , जिला उपाध्यक्ष मृदुला व्यास ने राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार तथा दुष्कर्म कृत्यो में देश भर में राज्य को नंबर वन के रूप में कलंकित होने से रोकने में नाकाम महिला विरोधी कांग्रेस की गहलोत सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में हर वर्ग की महिला हर बूथ पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने को संकल्पित है।

इससे पूर्व मोर्चे के शक्ति केंद्र की भजन मंडली प्रमुख बिरदी वर्मा के साथ महिलाओं ने नया शहर के शक्ति बालाजी मंदिर में भक्ति भाव से भजन करते हुए बालाजी का जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे आदि नारे भी लगाए।

इस दौरान नगर निकाय की सह जिला संयोजक सविता गुप्ता, चंदा वैष्णव, शकुंतला माथुर, परमेश्वरी भाटी ,नीतू काबरा, मोनिका अग्रवाल, प्रियंका सेन, भावना धीरावत चित्रा कंवर, अंजना कुमावत , संतोष तथा ललिता नायक आदि अनेक महिलाएं उपस्थित थी बैठक के अंत में मंडल अध्यक्ष नीतू बल्दुआ ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published.