बहलोड़ बिजली ग्रिड पर भाजपा नेता ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

Spread the love

करंट से बच्चे की मौत का मामला
जमवारामगढ़, 15 जनवरी/ ( विकास शर्मा)।
उपखंड क्षेत्र की आंधी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बहलोड़ में मकर सक्रांति पर गांव में विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही के कारण 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर जाने से गांव के एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। मकर सक्रांति के दिन बच्चा पतंग लूटने के लिए दौड़ रहा था। इस दौरान उसको यह पता नहीं था कि यहां पर बिजली का तार टूट कर पड़ा है। इससे बच्चे के करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
इस लापरवाही के कारण बच्चे की मौत होने पर भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा के द्वारा मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी गई एवं बहलोड बिजली ग्रेड पर पहुंचकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई तथा उचित मुआवजे की मांग की। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत बहलोड सरपंच सुदामा गुर्जर, भाजपा नेता साधु राम लोमोड, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता किरोडीलाल माथासुला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *