
आदित्य मील कालोनी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पीछे, किशनगढ प्राईड, फरासिया,कृष्णापुरी क्षेत्र में हुआ सघन जनसम्पर्क
प्रजापति समाज बंधुओं ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को दिया समर्थन
अमरनाथ छतरी पर आयोजित समारोह में प्रजापति समाज के सैंकड़ों समाजबंधुओं ने किया स्वागत
किशनगढ टेक्सटाईल्स पार्क सिलोरा, जोगियो का नाडा, सिलोरा, गोदियाना गांव में हुआ सामुहिक अभिनन्दन व जनसम्पर्क
मदनगंज किशनगढ़. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने शहरी क्षेत्र किशनगढ के आदित्य मील कॉलोनी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पीछे, किशनगढ प्राईड, फरासिया गांव में भागवत कथा श्रवण, कृष्णापुरी मे मयुरेश मेडिकल से सिद्वि विनायक मन्दिर क्षेत्र के साथ-साथ जैन भवन सिटी रोड पर व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेकर , खोडा गणेश रोड पर स्थित सिद्वि विनायक कॉलोनी में सघन जनसम्पर्क एवं आयोज्य नूक्कड़ सभाओं में सम्बोन्धित कर भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक से मतों से जिता कर किशनगढ़ विधानसभा के चहुमुंखी एंव समग्र विकास के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में व्याप्त नशाखोरी एंव आये दिन होने वाली आपराधिक घटनाओ को रोकने हेतु आमजन से समर्थन मांगा। चौधरी ने फरासिया क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और स्थानीय वासियों ने गुड से तौल कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी भाजपा देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, जिला उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगढ़, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, वरिष्ठ नेता महेंद्र पाटनी, समाजसेवी मिश्रीनाथ योगी, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, वार्ड पार्षद राखी शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा, पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, पूर्व सभापति पारसमल बाकलीवाल, सूर्यप्रकाश शर्मा, विस्तारक कमल शर्मा, नीतू बल्दवा, माँ भारती रक्षा मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, सुरभि चौधरी, संतोष पारीक, ओम भाटी, अंकित शर्मा, नरेन्द्र जीनगर, प्रदीप चौधरी, धनराज प्रजापति, रामदयाल जी, चतुर्भुज प्रजापति, चेतन प्रजापति, जगदीश जी, पप्पू जी, बनवारी जी सहित सैंकड़ों प्रजापति समाजबंधु उपस्थित रहें।
इसी प्रकार टैक्सटाइल पार्क सिलोरा के कार्यक्रम में चेयरमैन विजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, श्याम जी, विजय गोयल, शिवसेना गोपाल शर्मा, सुरेश रारी, सतीश अग्रवाल, जगदीश कोठीवाल, मुरली अग्रवाल, नीरज अजमेरा, श्यामसुंदर मोदानी, आनंदीलाल भरतिया, सुनील लखोटिया, पंकज जी, विजय अग्रवाल, दीपक सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, गगन जी अग्रवाल, अभिनव जी, विजय गोयल, अनिल जी, अनिल जी मांडना, विवेक मित्तल, बजरंग राठौड़, रामकिशोर चौधरी, त्रिलोक सैनी, कृष्ण कुमार जी, गोपाल जी दरगढ़, दीपक शर्मा, अशोक जी, गजेन्द्र जी, बंशी जी, दशरथ जी, सोहनलाल जी अग्रवाल, गोपाल जी, राजेंद्र जी पारीक, गौरीशंकर जी, मनोज जी, विनोद जी शर्मा, भंवर प्रजापति, सुभाष जी, विक्रम सिंह जी, मुरारी सिंह, शिवराज जी प्रजापति, नरेश जाजू सहित व्यापारी, श्रमिक बंधु उपस्थित रहें।
