भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अराई क्षेत्र में किया आमजन से संवाद

Spread the love

मदनगंज किशानगढ़. भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने रविवार 12 नवम्बर को अराई क्षेत्र के जोगिनाडा, छोटा लाम्बा, कुड़िया की ढाणी, कुम्हारों की ढाणी, गोठियाना, जोरावरपुरा, मदनपुरा में क्षेत्रवासियों से दीपावली के अवसर पर जनसपंर्क किया।साथ ही प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर अराई क्षेत्र के गोठियाना में गिरधारी गुर्जर, श्योजी गुर्जर, रामधन माली, धुकल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ओर भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने का संकल्प लिया।
इस दौरान पूर्व विधायक करतार चौधरी, पूर्व विधायक जगजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड़, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, पूर्व प्रधान हरजीराम नुवाद, पूर्व सरपंच ताराचंद किराडिया, उपप्रधान विष्णु शर्मा, समाजसेवी मिश्रीनाथ योगी, ठाकुर भंवर सिंह, संदीप सिंह, जतन, सांवरलाल बाना, बद्री ज्याणी, रामरतन, चिकल बन्ना, शम्भू, प्रधान गुर्जर, विश्राम भड़ाना सहित अराई के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.