
रलावता में ग्रामीणों ने प्रत्याशी चौधरी को गुड़ से तौला एंव 21 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत
मदनगंज किशनगढ़. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत खातौली, रलावता, हरमाडा, बुहारू व तिलोनिया के गांवों ढाणियों मे जनसम्पर्क किया। चौधरी ने प्रातः 09 बजे टोंकडा से चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर गॉवों एंव ढाणियों में व्यक्तिश उपस्थित होकर नूक्कड़ सभा एवं जनसभा में ग्रामीणों व आमजन को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर किशनगढ विधानसभा क्षेत्र से कमल के फूल को जिताने का आह्वान कर आग्रह किया। तत्पश्चात कालीडूंगरी, मोहनपुरा, रहीमपुरा, खातोली, बावरियों की ढाणी, रलावता, घस्वा की ढाणी,घासलो की ढाणी, चोकी की ढाणी, झांझरो की ढाणी, बरडवालो की ढाणी, हरमाडा, रामपुरा, बुहारू, तिलोनिया, फलोदा, भोजियावास एंव मण्डावरिया में जगह-जगह नुक्कड सभा, जनसभा एवं चौपाल सभा की और जगह-जगह सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने अपना हाथ उठा कर भारतीय जनता पार्टी के प़़क्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
चौधरी को रलावता ग्राम में ग्रामीणों ने गुड़ से तौला एवं 21 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन कर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक करतार चौधरी ,मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व सभापति पारसमल बाकलीवाल खातौली सरपंच हरिराम बाना, रलावता सरपंच महेश कुमावत, त्योंद सरपंच करतार जाट मदन पोसवाल, महामंत्री गणपत जांगिड़, कुलदीप सुनारीवाल, शिवराज धान्धा, रविकांत शर्मा,, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, रामदयाल लेगा, जुमन मंसूरी, पूर्व सरपंच पप्पू रावत, पूर्व प्रधान अराई हरजीराम नुवाद, सहकारी भूमि विकास बैंक चेतन चौधरी, विक्रम सिंह खंगारोत, शम्भू शर्मा, माधो सिंह , रामेश्वर खटाणा,, पार्षद बिरजू सिंह , प्रताप मेघवाल, रामदयाल लेगा, देवाराम तिरवाल, हरदयाल जाखड़, उस्मान चौहान, कय्यूम खान , तय्यूब खान, रामदयाल , दातार चोट्या, महेन्द्र साहू, महेंद्र घासल, महावीर नुवाद, स्माइल शेख, मदन , रामदेव धांधा, आदि उपस्थित रहे।