अराई क्षेत्र में किया भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने जनसम्पर्क

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अरांई क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवपुरी, कटसूरा, दादिया, मण्डावरिया, एवं आकोड़िया ग्राम पंचायतो के गांवों एंव ढाणियों मे गली-गली जनसम्पर्क किया प्रत्याशी चौधरी ने गॉवों एंव ढाणियों में व्यक्तिश उपस्थित होकर ग्रामीणों एंव आमजन को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर किशनगढ क्षेत्र से कमल के फूल को जिताने का आग्रह किया। प्रदेश में भाजपा सरकार बना कर और कडी से कडी जोडकर प्रदेश व देश में डबल ईंजन सरकार से चहुमुखी एंव समग्र विकास कराने की बात कहीं। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अराई मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड़, पूर्व विधायक जगजीत सिंह ,पूर्व विधायक करतार चौधरी, वरिष्ठ नेता मांगीलाल अग्रवाल, पूर्व सभापति पारसमल बाकलीवाल, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, महेन्द्र पाटनी, चेयरमेन चेतन चौधरी ने भी जनसम्पर्क के दौरान संबोधित किया।

साथ ही जनसम्पर्क के दौरान पार्षद विक्रम गुर्जर, पार्षद शंकर शर्मा, पूर्व प्रधान हरजीराम नुवाद, शम्भू शर्मा, डेयरी अध्यक्ष, द्वारका प्रसाद , देवपुरी सरपंच हरिराम चुंडिवाल, खातौली सरपंच हरिराम बाना, सांवरलाल, डीआर नाथू नुवाद, विकास यादव, रामस्वरूप, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल भंडिया, लक्ष्मीनारायण चौधरी, गणपत सिंह, रणजीत सिंह, कालानाड़ा सरपंच देवकरण डूक्या, अराई पंचायत समिति उपप्रधान विष्णु शर्मा, फतेह सिंह, गोपाल सिंह, भागचन्द, शैतान सिंह, रामप्रसाद, गोपाल वैष्णव, लक्ष्मण सैन, कालानाड़ा पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह, रविकांत शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, करमचंद, हरदयाल झाखड़, रामदेव प्रजापत, हरजीराम कठौतिया, जगदीश, वासुदेव, सोसायटी अध्यक्ष रामदेव चौधरी, मुरारीलाल शर्मा, गणेश नेहरा, हनुमान, भंवर, रतन कलवानिया, लक्ष्मण सिंह, प्रेमराज, पदम, पुसाराम पुनिया, श्रवण गोदारा, रघुनाथ चुंडीवाल, हंसराज खोखर, शैतान, संपत राव, प्रहलाद, मेवाराम तिरवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.