
महिला मोर्चा और किशनगढ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क
मदनगंज किशनगढ़. शहरी क्षेत्र किशनगढ के शिवाजी नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 38,39 एंव 40 में सभापति दिनेश सिंह राठौड, मण्डल अध्यक्ष किशनगढ दिपेश गुप्ता व महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू बल्दवा व संतोष पारीक के साथ-साथ किशनगढ मण्डल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी के पक्ष में आगामी 25 नवम्बर मतदान कर अधिक से अधिक मतो से जिताने का निवेदन किया। शिवाजी नगर, आवासीय कॉलोनी, जीवन ज्योती नगर, हॉस्पीटल के पीछे के क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया गया जनसम्पर्क के दौरान अजमेर जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच , मण्डल महामंत्री अमित अग्रवाल, पुर्व मण्डल महामंत्री प्रकाश राठी, पार्षद मनीष टेलर, विक्रम गुर्जर, तरूणा जैन, पूर्व पार्षद सविता गुप्ता, मंजु शर्मा, रेखा चौधरी, सरिता चौधरी , पुर्व पार्षद अनिल पारिक के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र हटिला, सुशिल दाधिच तिलोनिया, नाथु जाट, अमित भण्डारी, मृदुला व्यास, नवदीप सिंह, सुवालाल कुमावत, जगदीश कोठीवाल, पीयूष कुमावत, राजेन्द्र सिंह, संतोष शर्मा , सतविभा पाराशर, शिवराम कुमावत, जब्बर सिंह, गणपत सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यूपी सीएम योगी की सभा मे संभाग प्रभारी बीरमदेव सिंह ने मदन साहु, महावीर गुर्जर, श्योराम गुर्जर, लक्ष्मण पहलवान, जगदीश वैष्णव, नवीन मत्तड, शंकर गुर्जर, गजानन्द सांखला, टीकम दायमा, बीरमसिंह सोलंकी, रवि लखावत, आदि को भाजपा दुप्पटा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
महिला मोर्चा ने भी किया घर-घर जाकर किया भाजपा का चुनाव प्रचार
भारतीय जनता पार्टी किशनगढ महिला मोर्चा ने गुरूवार को वार्ड 17 फरासिया, अग्रसेन विहार क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर जिताने का निवेदन किया और स्थानिय लोगो से कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा को जिताने का आहवान करते हुये माननीय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा में आने हेतु वार्ड वासियों से निवेदन किया था । जनसम्पर्क के दौरान पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारिक, रेखा पारिक, बबिता शर्मा, रेखा चौधरी, भजन गायिका लक्ष्मी पारिक, सुरभि चौधरी, मीना चौधरी आदि महिला शक्ति एंव मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रही।