राजसमंद। सांसद दीया कुमारी गुजरात के चुनाव में पूरी क्षमता से प्रचार प्रसार में जुट गई है। संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात के गांधीनगर उत्तर की सीट पर भाजपा प्रत्याशी रीटा बेन पटेल की जीत को सुनिश्चित जीत में तब्दील करने के लिए सांसद दीया रात दिन एक कर रही है। भाजपा की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सभाएं, रेलियां नुक्कड़ सभाओं के साथ घर घर दस्तक देकर एक एक वोट के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है।
प्रचार की इसी कड़ी में सांसद दीया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी रीटा बेन पटेल के समर्थन में आज सेक्टर 25 व 26 में सहकार कॉलोनी, केशव नगर एवं ग्रीन सिटी आदि क्षेत्रों में जाकर वोट करने की अपील की। सांसद ने कहा की गुजरात की समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव समर्पित रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सुशासन और विकास के लिए गुजरात की जनता भाजपा को दुबारा विजयश्री दिलाएगी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रीटा बेन पटेल, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दल साथ था।