पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Spread the love

जयपुर.
रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा जयपुर के प्रमुख प्रमुख पार्कों में परिंडा लगाओ पौधा लगाओ महाअभियान की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम जयपुर के पीठाधीश्वर संत स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने जयपुर के प्रमुख पार्कों में पहुंच कर परिंडे एवं पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा 501 परिंडे एवं पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में आज रघुनाथ धाम टीम के द्वारा 101 परिंडे लगाकर पक्षियों की अन्न पानी की व्यवस्था करी। इस अवसर पर रघुनाथ धाम धर्मार्थ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल भाई, कोषाध्यक्ष महेश वाधवानी, सचिव हरिशंकर केदावत, महामंत्री झलकन सिंह राठौड़, मीडिया प्रवक्ता पवन तिवारी, प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र आशीवाल, ज्योतिषाचार्य महिमा चतुर्वेदी, कला संरक्षक मैमूना नरगिस, समाजसेवी पवन सोनी सहित टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।

नए राज्यपाल नियुक्त

राष्ट्रपति ने निम्नलिखित नियुक्तियां और परिवर्तन किए हैं.

  1. मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई का तबादला करके गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  2. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य का तबादला करके त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  3. त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का तबादला करके झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  4. थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  5. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का तबादला करके हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  6. डॉ. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  7. मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
  8. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
    उपरोक्त नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण किए जाने की तिथि से प्रभावी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.