
भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम तिलक हुई शामिल
जयपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज वार्ड 102 नगर निगम ग्रेटर में जागृति पार्क विकास समिति के सहयोग से चौपाल चाय पर चर्चा और पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि जयपुर जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पूनम तिलक रही।
श्योपुर मंडल के अध्यक्ष जगदीश चंद्रावत, वार्ड 102 के पार्षद महेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा श्योपुर मंडल के अध्यक्ष कल्पज्ञ गौतम तथा जागृति पार्क विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदीप बोहरा ने, पूनम तिलक ने और महेंद्र शर्मा ने पीएम मोदी के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और सबको प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिए किए गए कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उसके उपरांत पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। अंत में जागृति पार्क विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा ने सबका धन्यवाद अर्पित किया।