चौमूं में ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार पि‍ता-पुत्र की मौत

Spread the love
2020 Saw Least Road Accidents in 20 Years, but Topped in Severity: News18  Analysis of Centre's Report

चौमूं। राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जयपुर के चौमूं में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 52 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना नेशनल हाईवे 52 पर बलेखन मोड की है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, गोविंदगढ़ के ढोढसर गांव निवासी पिता और पुत्र बाइक से जा रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में गोविंदगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले महीने 13 सितंबर को भी चौमूं में गठवाड़ा पुलिया के पास हादसा हुआ। 2 ट्रेलर और कार की भिड़ंत से हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ट्रेलर में गेहूं तो दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी। इन दोनों ट्रेलरों के बीच फंसने से कार चकनाचूर हो गई थी। सभी कार सवार लोग एसआई की परीक्षा देने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *