
मदनगंज-किशनगढ़।
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत की ओर से 22 जनवरी से आयोजित श्रीमद जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन बोली द्वारा 6 नवम्बर को किया जाएगा। अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि इन्द्रा नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः 9.15 बजे से सौधर्म इन्द्र, भरत चक्रवती इन्द्र, कुबेर इन्द्र, महायज्ञनायक इन्द्र, यज्ञनायक इन्द्र, ईशान इन्द्र, सानतकुमार इन्द्र, माहेन्द्र इन्द्र, ब्रह्म इन्द्र, ब्रह्मोत्तर इन्द्र, लान्तव इन्द्र, कापिष्ट इन्द्र, शुक्र इंद्र, महाशुक्र इंद्र, शत्तार इंद्र, सहस्त्रार इंद्र, आनंत इंद्र, प्राणत इंद्र,आरण इंद्र,अच्युत इंद्र का चयन बोली द्वारा किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रतिष्ठित होने वाले भगवान को वेदी पर स्थापित किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि वात्सल्य वरिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज के सान्निध्य में क्रिस्टल पार्क के सामने स्थित वर्धमान सभागार में 22 से 27 जनवरी तक श्रीमद जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर व शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा आयोजित महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य संहिता सूरि पं. हंसमुख जैन (धरियावद) होंगे वहीं महोत्सव में गर्णिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी ससंघ भी उपस्थित रहेगा।