किशनगढ़ सीए संस्थान की नई बिल्डिंग का भूमि पूजन

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। किशनगढ़ सीए शाखा की ओर से शनिवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित ओएसएफ एरिया में भारत विकास परिषद के पास सीए संस्थान की नई बिल्डिंग के लिए भूमि पूजन किया गया।
नई बिल्डिंग के शिलापट्ट का अनावरण आईसीएआई प्रेसिडेंट सीए निहार एन जंबूसरिया ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इसमें सीए निलेश गुप्ता सीआईआरसी चेयरमैन ने भी वर्चुअल शिरकत की।
नई बिल्डिंग का भूमि पूजन सुबह 8 बजे पूजा के साथ शुरू हुआ। अध्यक्ष सीए साकेत कालानी, उपाध्यक्ष सीए अजय जैन, सचिव सीए मोहित जैन एवं कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक गर्ग ने सपत्नीक भूमि पूजन करवाया। इसके साथ ही शिलान्यास कर कार्यारंभ किया गया। नई बिल्डिंग के भूमि पूजन के उत्सव पर आतिशबाजी जलाकर खुशी का इजहार किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए डेढ़ सौ मेंबर

इस दौरान सीए सीएम अग्रवाल, ओम प्रकाश मनवत, सीए मालचंद गर्ग, सीए धर्मेंद्र काकानी, सीए सुशील बंसल, सीए जुगल किशोर राठी, रामअवतार गुप्ता, अनिल गौर आशीष राठी, राझीव इनणी, विपिन पारीक, पुनीत चंडक, अमित, रसिक कालानी, जितेश कोठरी, प्रवीण जैन, गौरव गर्ग, विवेक गर्ग, रवि अग्रवाल, गौरव जिन्दल, हर्षित जैन, हर्ष जैन, अभिषेक जैन, अजय एवं करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मेंबर उपस्थित थे।

सौ से अधिक पौधे लगाए

इस दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आयकर अधिकारी श्याम सुन्दर ने भी शिरकत की। इस दौरा 100 से अधिक पौधे लगाए गए। सचिव सीए मोहित जैन ने बताया कि ब्रांच की जमीन पर भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ जल्दी ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.