
किशोरी, 8 जनवरी। कस्बे के समीपवर्ती गांव मैजोड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भामाशाह विक्रांत टोकस बावल हरियाणा वाले की तरफ से सभी 400 छात्र- छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैजोड़ ग्राम पंचायत की उपसरपंच सुमन देवी थी जबकि विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैजोड़ ग्राम पंचायत सरपंच मुकेशी देवी ने की। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना ने भामाशाह की इस पहल की सराहना करते हुए अनुकरणीय पहल बताया। इस अवसर पर व्याख्याता जयराम मीना, अर्जुन लाल, मुरारी लाल मीना, शिवदयाल शर्मा, बाबुलाल यादव, रामकिशोर, बाबुलाल शर्मा, रिंकू कुमार आदि विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे।