किशनगढ़, 28 मार्च। श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “बेस्ट फ्रॉम वेस्ट” तथा “रंगोली” प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. शोभा सिंह तथा डॉ. पवन जांगिड़ द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गीता शर्मा ने बताया कि सह शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के बौद्धिक, भावात्मक, सामाजिक तथा नैतिक विकास में सहायक है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मोहिता प्रसाद ने आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने घर में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री द्वारा उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. भजनलाल, डॉ. सुनीता चावला तथा डॉ. सुधा मित्तल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लता भूपारिया एवं पिंकी चौधरी द्वितीय स्थान पर कोमल राव तथा तृतीय स्थान पर महिमा शेखावत रही। इसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डॉ. मधु कुमावत, डॉ. ईरा त्यागी तथा डॉ. धीरेंद्र मेहनोत निर्णायक रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमश: तनु, शालिनी कँवर एवं कोमल राव रही। इस अवसर पर डॉ. चंद्रप्रभा पारीक, डॉ. वंदना माथुर तथा डॉ. अनुभूति तिवारी उपस्थित रहे।
