
बस्सी, 20 जनवरी / (राकेश शर्मा)। जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेरी में गुरुवार को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना के नेतृत्व में रोड लाइट व श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल व आंगनबाड़ी केन्द्र व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढोली में कक्षा कक्ष व बरामदा का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना, जिला पार्षद संगीता शर्मा, तूंगा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णावतार मीना, भटेरी सरपंच वेदराज बैरवा व विद्यालय का समस्त स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान बस्सी विधायक सहित सभी अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। जिला पार्षद संगीता शर्मा का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर पत्रकार राजेंद्र कालवानिया, संजय मीरवाल, ग्राम पंचायत उपसरपंच व वार्ड पंच और ग्रामीण लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने सभी को कोरोना से सतर्क रहने के लिए बोला। साथ ही विधायक लक्ष्मण मीणा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करने की भी बात कही।