
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान के प्रेरणा स्त्रोत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
मदनगंज किशनगढ़. बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष शिव धाभाई के नेतृत्व में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को मनाई गई। बार एसोसिएशन किशनगढ़ के निवर्तमान प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलवाई थी जिनको समस्त देशवासी आज भी याद करते हैं एवं लाल बहादुर शास्त्री किसानों के मसीहा एवं प्रेरणा स्त्रोत थे उन महापुरुषों को आज उनकी जयंती पर माला पहनाकर याद किया एवं उनकी जयंती मनाई।
उक्त अवसर पर बार अध्यक्ष शिव धाभाई, सचिव अब्दुल अजीज, निर्वाचन अधिकारी रविकांत शर्मा, निवर्तमान प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा, दीपक खटाना, दीपक दाधीच जय शंकर हाड़ा एवं जवाहर फाउंडेशन के सुनील मारू, मनसुख शर्मा, देवेंद्र सिसोदिया, युसूफ खान, नरेश बाकलीवाल दीपक चोमिया, विकास एवं न्यायिक कर्मचारी नंदलाल शर्मा उपस्थिति रहे।