बाल आश्रम ट्रस्ट व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नेे 245 परिवारों को बांटे राशन किट

Spread the love

किशोरी (अलवर), 21 मार्च। बाल आश्रम ट्रस्ट विराटनगर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सौजन्य से सोमवार को कस्बे के समीपवर्ती बंजारा बस्ती रायपुरा, बद्री बाबा की ढाणी, गोपालपुरा, माजरारावत, घडिय़ा जोहड़ में कोई भी भूखा ना रहें की भावना के साथ बाल आश्रम ट्रस्ट संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में पांचों बंजारा बस्ती के 245 परिवारों को राशन व स्वच्छता किट वितरित की गई।

बाल आश्रम ट्रस्ट संस्थापिका सुमेधा कैलाश ने बताया कि इससे पूर्व में भी बाल आश्रम द्वारा बंजारा बस्तियों व बाल मित्र ग्रामों में कोरोना काल व उसके बाद भी लगातार जरूरतमंद परिवारों को राशन किट व स्वच्छता किट वितरित की गई थी। उन्होंने बताया कि बेशक हालात अब धीरे धीरे ठीक हो रहे है, लेकिन लोग कोरोना के दौरान उपजे संकट से अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए है व बंजारा बस्तियों में रहने वाले लोगों को इस कोरोना काल में कुछ सहारा मिल सके। इसी भावना के साथ राशन किट वितरण की जा रही हैं।

इस अवसर पर किशोरी ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी बंजारा, वार्ड पंच भीमा राम बंजारा, बद्री बंजारा, भोरेंलाल बंजारा, वार्ड पंच शायर देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.