
किशनगढ़, 2 फरवरी। सूर्य नमस्कार संकल्प महाभियान के तहत बुधवार प्रात: बजरंग दल किशनगढ़ प्रखण्ड के बजरंगियों ने नया शहर स्थित सेवा बस्ती मे 13 सूर्य नमस्कार किए एवं प्रतिदिन कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया। स्वराज की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्रीड़ा भारती संगठन के आह्वान पर पूरे देश में 31 जनवरी से 7 फऱवरी 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प महाभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बजरंग दल के दीपेश भाट ने बताया कि सूर्य नमस्कार से आदर्श चरित्र का एवं बलिष्ट शरीर का निर्माण होता है। बलिष्ठ शरीर एवं आदर्श चरित्र से प्रखर राष्ट्र भक्ति का निर्माण होता है। आज़ादी मात्र अहिंसा से नहीं, असंख्य शहीदों के बलिदान से मिली है। इसीलिए भारत का प्रत्येक युवा राष्ट्र भक्ति की ज्योति अपने भीतर जलाए रखे।
इस दौरान प्रकाश गहलोत, जितु बागड़ी, तनुश, जसविर, विक्रमादित्य, त्रिशाल, रवि वैष्णव, राहुल रावत, अंकित, लखन, आयुष, रोशन, अंकित रील, सोनू, सूरज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।