Spread the love

अस्थि विसर्जन कलश यात्रा का सांसद चौधरी ने किया स्वागत
मदनगंज-किशनगढ़.
स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा अजमेर लोकसभा क्षेत्र पहुंची। यहां सांसद भागीरथ चौधरी ने अस्थि विसर्जन कलश यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में कर्नल बैंसला अमर रहे के नारे लगाए गए। सांसद चौधरी ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि संघर्ष व नेतृत्व क्षमता के प्रतीक बैसला सदैव लोगों के दिलों में रहेंगे। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी संघर्ष किया। इसी संघर्ष का परिणाम है कि आज एमबीसी वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है।
अस्थि विसर्जन कलश यात्रा किशनगढ़ के मकराना रोड चौराहे, गांधीनगर, ओवरब्रिज होते हुए मुख्य बाजार से गुजरती हुई न्यू बस स्टैंड पहुंची और वहाँ से दूदू के लिए रवाना हुई। इसमे गुर्जर समाज के संगठन सहित एमबीसी वर्ग के लोग भी यात्रा में शामिल हुए।