Ayushmann Khurrana की An Action Hero का जल्द खत्‍म होगा इंतजार, आ गई रि‍लीज डेट

Spread the love

नई दिल्ली। कलर येलो प्रोडक्शन और टी-सीरीज़ की ओर से हाल ही में फि‍ल्‍म ‘एन एक्शन हीरो’ का आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया है, जिसने कुछ ही समय में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस पोस्टर को प्रशंसकों ने काफी पसंद कि‍या है और पोस्‍टर को लेकर प्रशंसकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मेकर्स निश्चित रूप से फिल्म से कुछ पहले ऐसा कुछ खुलासा करने की तैयारी में हैं, जि‍ससे फि‍ल्‍म के प्रति प्रशंसकों में उत्‍सुकता बढ़े। इसी क्रम में प्रशंसकों के रोमांच और प्रत्याशा को बढ़ाते हुए निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर प्री-व्‍यू के लिए पहली बार रेड कार्पेट की मेजबानी की। इस प्री व्‍यू के दौरान रेड कार्पेट पर आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत, निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर, और निर्माता आनंद एल राय और निर्माता भूषण कुमार फिल्म के प्रमुख कलाकार मौजूद थे।

प्री व्‍यू में दि‍खाई रोमांचक घटना

एक एक्शन फिल्म होने के नाते प्री व्‍यू में दि‍खाई गई रोमांचक घटना ने दर्शकों में फि‍ल्‍म को लेकर उत्‍सुकता बढ़ा दी है। इस प्री व्‍यू में जहां आयुष्मान ने एक शानदार कार में शानदार एंट्री की, वहीं जयदीप ने अपने कठिन आगमन से शो को चुरा लिया। दोनों ने अपनी कारों में अपने गहन मुकाबलों के साथ फिल्म में अपनी आश्चर्यजनक भूमिकाओं की एक झलक देते हुए गर्मी बढ़ा दी। फिल्म के प्री व्‍यू से यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि‍ निर्माता वास्तव में एक असाधारण रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं।

पावर पैक एक्‍शन में नजर आए आयुष्‍मान

हर जॉनर को ट्विस्ट देने के लिए कहे जाने वाले आयुष्मान ने इस बार एक्शन को चुना और हमें स्टनिंग लुक दिया। हाल ही में सामने आया पोस्टर इस स्लीक थ्रिलर के लिए एक साथ आने वाले दो पावरहाउस को दिखाता है। अपने पावर-पैक एक्शन और ऑफबीट, व्यंग्यपूर्ण हास्य के साथ, ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर हिट होने के लिए तैयार है।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और आनंद एल राय अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित कलर येलो प्रोडक्शन की फि‍ल्‍म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर प्रशंसकों में जबर्दस्‍त उत्‍साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.