गोशाला में किया आयुर्वेदिक औषधि वितरण का कार्य

Spread the love

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने किया आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ द्वारा 16 अगस्त को किशनगढ क्षेत्र की मुख्य मदनेश गौशाला में गायों में फैल रही बीमारी लम्पी स्कीन डिजीज के कारण हो रही गोवंश की मृत्यु के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए आयुर्वेदिक औषधि वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धार्मिक परोपकारिणी समिति के अध्यक्ष हीरालाल बाकलीवाल एवं परिषद अध्यक्ष श्रीमान सराफ ने की।
सर्वप्रथम राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का गायन किया गया एवं उपस्थित अतिथियों का ओपरना ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। सांसद चौधरी ने कहा कि गौ माता की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। गाय से हमें शुद्ध घी, दूध, गोमूत्र, गोबर आदि की प्राप्ति होती है। अभी यह जो बीमारी चल रही है इसमें ज्यादातर दूध देने वाली गाय या गर्भवती गाय ही अधिक प्रभावित हो रही है। ऐसे में भारत विकास परिषद द्वारा गौ रक्षा के लिए यह अत्यंत पुनीत कार्य किया जा रहा है तथा अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आह्वान किया कि आइए हम गोवंश की रक्षा के लिए किए जा रहे इस पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करें।
धार्मिक परोपकारिणी समिति के अध्यक्ष हीरालाल बाकलीवाल एवं मंत्री पारसमल बाकलीवाल ने आभार व्यक्त किया एवं इस पुनीत कार्य में अपना संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। परिषद अध्यक्ष भरत सराफ ने श्रीमदनेश गोशाला, श्री धार्मिक परोपकारिणी समिति एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह दवाई मदनगंज मेडिकल हॉल मैन चौराहा पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गोवंश की रक्षा एवं उन्हें रोगमुक्त करने के लिए परिषद कटिबद्ध है।
परिषद सचिव नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि परिषद के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश मैनावत की प्रेरणा से एवं रामकिशोर बाहेती की रसायन शाला में इस औषधि का निर्माण किया गया है। इस कार्य में परिषद सदस्यों एवं जनसाधारण का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। उपखण्ड अधिकारी परसाराम ने उक्त गौ सेवार्थ कार्य के प्रति अपनी सहमति देते हुए सद्भावना दी है। ओम प्रकाश मैनावत ने जानकारी दी कि जो बीमार गाय हैं उन्हें 800 ग्राम के दवाई के पैकेट में से सुबह शाम 50-50 ग्राम दवाई 8 दिन तक देने से गोवंश रोग मुक्त हो सकता है एवं जो गाय अभी स्वस्थ है उन्हें यह दवाई 2 दिन तक दी जा सकती है। अंत मे राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन परिषद सचिव नंदकिशोर अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *