आखिर खुल गए बीसलपुर डैम के गेट, 64 गांवों में अलर्ट

Spread the love

टोंक। बीसलपुर बांध के गेट आखिर शुक्रवार सुबह खोल दिए गए। हालांकि त्रिवेणी में पानी की आवक काफी होने से अभी दो गेट खोलने की ही सूचना है। बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंचा गया है।
बांध का जलस्तर हुआ 315.49 आर एल मीटर होने के साथ ही एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। गेट खोलने से पहले जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल सहित अन्य अधिकारियों ने पूजा अर्चन की। वही क्षेत्र के 64 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इनमे बनास के बहाव क्षेत्र में आने वाले 64 गांव शामिल हैं, जिनमे से 54 गांव टोंक जिले के व 8 गांव सवाईमाधोपुर जिले के हैं। बांध में पानी की आवक बहुत कम हो है है। त्रिवेणी का गेज घटकर 3.80 मीटर पर आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.