
पुलिस में मामला दर्ज
जोधपुर।
पुलिस थाना फलौदी में घर में घुसकर मारपीट और महिलाओं की लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में काफी संख्या में लोग भी एकत्रित हुए।
मामले के अनुसार नशे के लिए रूपये देने से इंकार करने पर मारपीट और घर की महिलाओं की लज्जा भंग करने के मामले को लेकर दोपहर काफी संख्या में शहरवासी पुलिस थाना में एकत्रित हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस संबंध में आज ओमप्रकाश पुत्र सायर मल भार्गव ने पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा दर्ज करवाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कल रात करीब साढ़े दस बजे उसका भाई श्रवण, हुकमीचंद आदि अपने घर के बाहर बैठे थे तभी अख्तर, नवाब, अकरम, जाकिर आदि 7-8 जने आए और नशा करने के लिए रूपयों की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी और घर के अंदर घुस गए। ये लोग घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी वहां से चले गएए लेकिन जाते जाते धमकी दे गए कि आज तो बच गए लेकिन आइंदा तुम्हें नहीं छोड़ेगे। सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।