मेष, मिथुन, सिंह को होगा फायदा, कन्या के लिए समय परेशानी का

Spread the love


जयपुर, 17 फरवरी। किसके भाग्य के सितारे हैं बुलंदियों पर, कौन रहेगा परेशानी में, जानिए आज के राशिफल में –

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि में हैं। बुध और शनि मकर राशि में हैं। सूर्य और गुरु कुंभ राशि में हैं। ग्रहों की स्थिति पहले से बेहतर है।

राशिफल-
मेष-विद्यार्थी पढ़ने-लिखने में मन लगाएंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। जो भी व्‍यक्ति इस समय पढ़ने-लिखने में मन लगाएगा उसका लाभ मिलेगा। लेखकों-कवियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है आपका। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आपने कुछ सोचा है तो उसकी शुरुआत कर सकते हैं। बहुत अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत बढ़िया समय होगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क-धनदायक समय है लेकिन निवेश करने से बचें। नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में क्रोध के शिकार हो सकते हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही है। ज्ञानवान बनेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम के दृष्टिकोण से मूड बदलेगा। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। संतान की स्थिति अच्‍छी है। भावुक होंगे तो बच्‍चों से भी परेशानी होगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। अत्‍यधिक सोचने के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मन से परेशान हैं। प्रेम की स्थिति सही है लेकिन कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी रहेगी। व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत शुभ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान का साथ है। व्‍यापार बहुत बढ़िया स्थिति में चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-यात्रा में लाभ मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। काम, स्‍वास्‍थ्‍य में रुकावट पैदा होगी। फिर भी प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-विवाह तय हो सकता है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका के लिए सुखद समय दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार सब कुछ अद्भुत दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग कम रहेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। मिलाजुला समय दिख रहा है। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें। अच्‍छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.