
आंधी, 19 मार्च (विकास शर्मा)। पंचायत समिति आंधी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरासना में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बिरासना सरपंच नमोनारायण मीणा ने की। मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा, विशिष्ट अतिथि जमवारामगढ़ प्रधान रामफूल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य जगदीश नारायण शर्मा , कल्याण सहाय मीणा, प्रदेश अध्यक्ष राजपूताना राष्ट्रीय महासभा लक्ष्मण सिंह राजावत द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जमवारामगढ़ प्रधान रामफूल गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थी ही आने वाले समय में क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करते हैं। सरपंच नमोनारायण मीणा ने कहा कि अध्यापकों को नियमित रूप से विद्यार्थियों पर पढ़ाई का ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कई प्रतिभावान विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थाप्रधान लाला राम मीणा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जमवारामगढ़ प्रारंभिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवचरण मीणा, रामस्वरूप मीणा, जमवारामगढ़ नोडल अधिकारी राजेंद्र मीणा, ग्राम पंचायत बिरासना के ग्राम विकास अधिकारी विष्णु कुमार मीणा, प्रहलाद नारायण शर्मा, पूर्व सरपंच छितर मल शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक लक्ष्मण शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।